
रमेश राजपूत
धमतरी – जिले में एक हृदय विदारक घटना से सनसनी मच गई है, मिली जानकारी के मुताबिक कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत धुमा गांव में 26 साल की महिला और उसके 2 बेटों की लाश फांसी पर लटकी मिली है, इस घटना से गाँव में दहशत का माहौल बना है, सूचना मिलते ही कुरुद पुलिस और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे है। वही इस वारदात में तहसीलदार, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की जांच में मदद ली जा रही है।
आगे पुलिस ने बताया कि ग्राम धूमा में झरना साहू (26 वर्ष) ने अपने बेटे सागर (6 वर्ष) और अक्षय (4 वर्ष) के साथ अपने कमरे में लगे छड़ में दो साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।