
प्रेम सोमवंशी
कोटा – नगर के पड़ावपारा में रहने वाली सविता विनोदिया पटैता प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षिका है, जिनके पति की तबियत 30 जुलाई को खराब हो गई,
जिनका इलाज कराने पूरा परिवार बिलासपुर के एसकेबी हॉस्पिटल में है, इसी बीच 2 अगस्त को पड़ोसियों ने फोन कर उन्हें बताया कि उनके घर मे शायद चोरी हो गई है,
जब पीड़िता अपने घर पहुँची तो पाया आलमारी टूटा हुआ था आलमारी में रखे सामान अस्त व्यस्त थे वही आलमारी में रखे रकम 50000 रूपये, चांदी का चूडा,
पायल, चम्मच, कटोरी, चांदी का सिक्का, गले का माला नही था, मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है