
रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले में हो रही लगातार चोरियों के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी आदतन अपराधी है जो कि कबाड़ की आड़ में घरों की रेकी करता था और फिर मौका देखकर सूने घरों को निशाना बनाता था। इस आरोपी के विरूद्ध अलग अलग न्यायालयों से 07 स्थाई वारंट भी जारी किया गया है। आज इस संबंध में प्रेसवार्ता के माध्यम से जिले के एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने जानकारी प्रदान की। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर सिरगिट्टी का निगरानी बदमाश आरोपी दुर्गेश नाई मुख्य रूप से कबाड बिनने की आड में शहर का रेकी करता है दो चार दिन रेल्वे स्टेशन को अपने रूकने का आसियाना बनाकर रात्रि में बंद घर को चिन्हाकित करता है तथा रात में अपने पास रखे गुलेल से मार कर कुत्ते को दूर से मार कर भगा देता है ।

दुर्गेश नाई सफर के लिए ट्रेन का उपयोग करता है, आरोपी दुर्गेश नाई चोरी की रकम अययाशी में उडाता है वह जुआ सटटा खेलने का आदी भी है। एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी दुर्गेश नाई कई बार चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है, उसका कई थानों में वारंट है जिसके कारण माल को नहीं खपा नही पाता था जमीन में गाड कर रखा था । आरोपी दुर्गेश नाई ने जनवरी 2021 से नवम्बर 2021 तक जिले के विभिन्न स्थानों के कुल 17 सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । आरोपी के कब्जे से कुल आधा किलोग्राम से अधिक सोना एवं लगभग 04 किलोग्राम चांदी कुल 30 लाख रुपये कीमती का माल बरामद किया गया है। आरोपी को दिनांक 21-22 दिसंबर की रात संदिग्ध परिस्थति में घूमने के दौरान पुलिस ने पकड़ा था पूछताछ में उसने बताया कि मनेद्रगढ़ में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है तथा पिछले वर्ष लॉक डाउन से लगातार इस वर्ष 2021 नवम्बर तक जांजगीर जिला के चाम्पा, जांजगीर अकलतरा, बलौदा, पामगढ़ क्षेत्र में कबाड़ बिनने के आड में सुने मकानों को निशाना बनाया है। आरोप ने बताया कि उसने चाम्पा क्षेत्र के कुल 07 बंद घर का , थाना जांजगीर क्षेत्र के 04 सुने घर का ताला तोडकर एवं बलौदा , अकलतरा , पामगढ़ एवं शिवरीनारायण के अलग-अलग 17 घरों का ताला तोड़कर सोना चांदी एवं नगदी रकम चोरी किया है।

पूछताछ मेें हुए खुलाशे के बाद एसपी के निर्देश टीम तैयार कर उसके बताए ठिकाने मध्यप्रदेश जिला अनुपपुर ग्राम बिजुरी पर चोरी के सामानों की बरामदगी के लिए भेजा गया जहॉ से सोने चांदी के जेवरात जुमला वजनी सोना आधा किलो से अधिक कीमती लगभग 28 लाख रूपये एवं चांदी का लगभग 04 किलोग्राम वजनी कीमती लगभग 2 लाख चालीस हजार रूपये जुमला कीमती लगभग 30 लाख रुपये का सोने चांदी का जेवर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है , जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।