बिलासपुर

बलवा और हत्या के आरोपी पुणे से हुए गिरफ्तार, जिले की पुलिस ने घेराबंदी कर पहुँचाया सलाखों के पीछे

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सिरगिट्टी पुलिस ने बीते दिनों हुए ग्राम कोरमी में बलवा के मामले को सुलझा लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद फरार आरोपियों को अन्य राज्यों से पुलिस ने पकड़ा है। मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम कोरमी में दिनांक 30.08.2021 को बलवा हुआ था प्रकरण में प्रार्थी अमन यादव ने सिरगिट्टी पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। इधर घटना में एक आहत उमेश यादव को अधिक चोट आई थी जिसकी इलाज के दौरान रायपुर में मृत्यु हो गयी थी प्रकरण में सिरगिट्टी पुलिस ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अन्य तीन आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। जिनमे सिरगिट्टी निवासी जितेंद्र भार्गव,कोरमी निवासी राजकुमार धुरी और विशाल बंजारे शामिल है। उक्त मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने तीन टीम गठित किया। जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तथ्यों की जांच शुरू की। इस दौरान सिरगिट्टी पुलिस को अहम सूचना मिली कि आरोपीगण घटना के पश्चात दीगर राज्य भाग चुके हैं इस सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस और तकनीकी शाखा ने कार्य करते हुए आरोपियों के छिपे हुए होने के संभावित स्थान को पता लगाया जहां आरोपीगण घटना कारित करने पश्चात तेलंगाना होते हुए पुणे भाग गए थे, जो पहचान छिपाने और अपने खर्च को पूरा करने के उद्देश्य से पुणे में कामसेत नामक स्थान पर एक गुलाब गार्डन में मजदूरी करने लगे थे जहां पुलिस की 05 सदस्यीय टीम ने घेराबंदी कर फरार तीनो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सामान्य वाद विवाद बड़े झगड़े में तब्दील हो गया था और ये लोग लाठी डंडे से हमला किये बाद में भीड़ होने पर तथा डायल 112 को फोन कर दिए जाने पर ये लोग मौके से फरार हो गए। मामले के समस्त आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया,जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, आरक्षक मिथलेश सोनी,अफाक खान,बोधुराम कुम्हार, रंजीत खलखो,धनराज कुम्भकार,कमलेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...