
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – लॉकडाउन में चोरो की सक्रियता तेज होती जा रही है। वह शहर से लगे रिहायशी इलाकों में घात लागए बैठे है। जो मौका मिलते ही घटना को अंजाम तक पहुँचाते है। ताजा मामला सकरी थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है। जहाँ उसलापुर के आनंद नगर के एक सुने मकान में चोरो ने धावा बोल हजारों के समान पर हाथ साफ किया है। जिसकी शिकायत शनिवार को प्रार्थी ने सकरी थाना में की है, मिली जानकारी के अनुसार आनंद नगर के मकान में रहने वाली प्रतिमा श्रीवास्तव 6 मई को अपनी सास की तबियत बिगड़ने पर घर मे ताला लगाकर हॉस्पिटल चले गए थे। जहाँ से वह देर रात अपनी सास का इलाज कर वापस लौटे,

लेकिन रात काफी होने के वजह से वह अपने घर से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित अपने जेठ के घर रात्रि में रुक गए। जैसे ही वह अगले दिन सुबह अपने घर पहुँचे, तो घर के मुख्यद्वार का ताला टूटा देख भौचक्का रह गए। जब वह घर अंदर पहुँचे तो सारा सामान बिखरा देख वह समझ गए कि घर मे चोरी हो गई है। जिसके बाद उन्होंने घर की बारीकी से तलाशी ली तो आलमारी में रखे एक हेण्ड बैग में 16600 रूपये नकदी रकम एवं 03 जोडी सोने का टाप्स 01 नग सोने की अंगुठी वजनी लगभग 15 ग्राम तथा 03 जोडी चांदी का पायल बिछीया वजन लगभग 05 तोला के समान सहित एटीएम, आधार कार्ड, परिचय पत्र, पेन कार्ड, स्मार्ट कार्ड एक जेन्टस घड़ी मौके से गायब थी,

इस पूरे मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर सकरी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे लॉक डाउन लगने के बाद शहर का यह पहला थाना क्षेत्र नही है, जहां चोरो ने पुलिस के नाक के नीचे चोरी की घटना को अंजाम दिया हो, हालाकि कई मामलों में स्थानीय पुलिस ने चोरो को सलाखों के पीछे भी भेजा है। बावजूद इसके अब भी शहर में चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रही है, जिसको लेकर अब भी पुलिसिया कार्यवाही की जरूरत समझी जा रही है।