मस्तूरी

बाढ़ के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में ग्रामीणों की मदद के लिए पुलिस प्रशासन का जताया गया आभार, ग्रामवासियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर बेहतर प्रबंधन को सराहा

उदय सिंह

मस्तूरी– पिछले महीने क्षेत्र में नीलागर नदी अधिक वर्षा की वजह से बौरा गई थी, लगातार नदी का जलस्तर बढ़ रहा था और नदी उफान पर थी, जिसकी वजह से नदी के किनारों पर बसे दर्जनों गाँव बाढ़ की चपेट में आ गए थे, इस दौरान जैसे ही मस्तूरी पुलिस को इसकी सूचना मिली तत्काल पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम के साथ क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया और प्रभावित लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों में नाव के माध्यम बचाया गया,

कई जगह तो नाव न पहुँच पाने की वजह से ट्यूब के माध्यम जवानों ने रेस्क्यू किया। इस दौरान जनहानि रोकने बेहतर प्रबंधन मस्तूरी पुलिस के द्वारा किया गया, जिसमें एसडीआरएफ की टीम भी जुटी रही। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 60 से अधिक लोग जिनमे बच्चे, महिला, बुजुर्ग भी शामिल है उन्हें बचाया गया।

पुलिस प्रशासन के इस बेहतर कार्य के लिए रविवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी फैजुल शाह सहित स्टॉफ को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया और धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनकी वजह से ही ग्राम वासियों को सुरक्षित बचाया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत रिसदा के जनप्रतिनिधि विजेश्वर खांडे, हर्षित चंदेल तथा छत्रपाल सिंह चंदेल उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...