
प्रेम सोमवंशी
कोटा – नगर के डोंगरीपारा सेंट्रल बैंक के पीछे विद्यार्थी परिषद इकाई कोटा जिला पेंड्रा की नवीन कार्यकारिणी बैठक आहूत की गई थी जिसमें विद्यार्थी परिषद इकाई कोटा जिला पेंड्रा के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत ही जल्द नवीन कार्यकारिणी गठन करने की योजना बनाई है।
इस बैठक में प्रियंक अग्रहरी, मोहन वैष्णव, अवधेश बिजवार, कमलेश बिजवार, अमित कुमार, हर्ष सोनी, अभिषेक गुप्ता, विनय कुमार साहू, बिना जगत, प्रस्तुति यादव, पलक गंधर्व, जितेंद्र पालके, हेमंत खंडे, दुष्यंत कुमार धूलिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए।