बिलासपुर

जेवर सफाई की आड़ में ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… सकरी पुलिस ने लिया कब्जे में

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जेवर की सफाई के बहाने जेवर से चांदी निकालने वाले दो आरोपियों को सकरी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक घूम घूम कर घरेलु महिलाओं को अपने झांसे में लेकर जेवर सफाई करने के बहाने जेवर से सोने चांदी का कट निकाल लेते है। इसी तरह सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाली बमलेश्वरी साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 10 फरवरी को उनके घर के पास UP 93 AM 7018 मे सवार 02 अज्ञात व्यक्ति आये उस समय प्रार्थिया अपने बच्चे को लेकर टहल रही थी। जहा पहुंच आरोपियों ने महिला से कहा कि वो लोग नीरमा का प्रचार कर बर्तन एवं जेवर साफ सफाई करते है। उन्होंने महिला को अपने बातो में फसाकर महिला से चांदी का लच्छा लेकर उसे साफ करने लगे। देखते ही देखते उस चांदी का लच्छे का वजन कम होता दिखा। जिसपर प्रार्थिया ने अपने पति और आसपास पड़ोसियों को बुलाया। इस बीच दोनो युवक वहा से भाग निकले। इधर मामले में पीड़ित महिला के शिकायत पर सकरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर भागलपुर बिहार निवासी रोमी कुमार शाह और आकाश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ कि तो उन्होंने घटना कारित करना स्वीकार कर लिया। वही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तेजाब, पाउडर, मोटर सायकल को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि हेमंत आदित्यए सउनि जीवन साहू, सउनि कृष्ण कुमार यादव, आरक्षक पवन सिंह, रूपेश कौशिक, संजय बंजारे, कलेश्वर यादव, इंद्रावन मरकाम, नंदझरोखा सुमन एवं थाना स्टाफ सकरी की भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम...