
उदय सिंह
पचपेड़ी – पुलिस ने जुआरियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए रेड मारकर 9 जुआरियों को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलपान खपरी मरघटिया नाला के पास आम जगह पर कुछ लोग 52 पत्ती ताश से पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही की गई कार्यवाही मे कुल 09 आरोपी सुखलाल गंधर्व पिता चैतराम उम्र 37,. राजकुमार पटेल पिता तहसील राम उम्र 24, धनुष कुमार पटेल पिता बुंदराम उम्र 28 साल, राजेश्वर केंवट पिता फूल सिंह उम्र 25 साल, अश्वनी पटेल पिता फागुराम पटेल उम्र 32 साल,
सुखसागर पटेल पिता अवध राम पटेल उम्र 25 साल, पवन पटेल पिता रामभरोस उम्र 22 साल, सतीश ध्रुव पिता सहदेव उम्र 45 साल, अतुलेष ध्रुव पिता दिलहरण ध्रुव उम्र 25 साल सभी निवासी बेलपान खपरी को पकड़ कर 6040 रू को जब्त किया गया है, इस रेड कार्यवाही में तेज कुमार रात्रे , आरक्षक दिनेश घृतलहरे , देवेन्द्र मरकाम , राकेश भारद्वाज , भुपेन्द्र सिंह शिवधन बंजारे का सराहनिय योगदान रहा ।