
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कुदुदंड चांदनी चौक के पास किराए के मकान में रहने वाली पीड़िता मेडिकल शॉप में काम करती है जो बीते 23 अगस्त की रात लगभग 10 बजे शॉप से घर वापस लौट रही थी, तभी चांदनी चौक के पाया आरोपी भूपेंद्र दुबे उर्फ गोलू पिता रामकुमार दुबे उम्र 27 वर्ष अपनी स्कूटी में वहाँ पहुँचा और मुझसे बात क्यो करती कहते हुए हाथ पकड़ने की कोशिश करने लगा, जिससे डर कर पीड़िता अपने घर की ओर भागी और अपने शॉप संचालक को फोन कर घटना की जानकारी दी, तब शॉप संचालक ने रवि छाबड़ा को तत्काल पीड़िता के पास भेजा जहाँ जब रवि छाबड़ा ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, तब पीड़िता भाग कर घर के अंदर घुसी और दरवाजा बंद करने लगी तब तक आरोपी वहाँ पहुँच गया और दरवाजे को लात मारते हुए गाली गलौच करने लगा, इस दौरान पीड़िता के सिर में चोट लगी और खून बहने लगा, तब तक मकान मालिक भी बाहर आ गए, जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग निकला। मामले में पीड़िता ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी, जिस आधार पर पुलिस ने फरार आरोपी भूपेंद्र दुबे उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।