
समान गुनाह के लिए समान सजा ना होने का फायदा ऐसे चोर गिरोह उठा रहे हैं और पुलिस भी कानून के आगे बेबस है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
बिलासपुर में चोरी की घटनाएं थम ही नहीं रही। लगातार चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं । पुलिस चोर गिरोह को तलाशती फिर रही है लेकिन कामयाबी खास मिली नहीं। शायद इसके पीछे यह वजह भी है कि शहर में ही कुछ बच्चों ने अपना गिरोह बना लिया है। लोग इन पर शक भी नहीं करते और अपने छोटे कद काठी की वजह से यह आसानी से घरों में घुसकर अपने मंसूबे को अंजाम दे रहे हैं । अभी 12 मार्च को सरकंडा थाना क्षेत्र के रामा ग्रीन सिटी फेस टू में नरेंद्र प्रताप सिंह के घर चोरी हुई थी। पुलिस मामले में चोरों को तलाश रही थी ।इसी दौरान पुराने संदेहिओ को टटोला गया। चोरी के सामान बेचने की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर नाबालिगों से भी पूछताछ की तो उन्होंने काफी कुछ उगल दिया। दोनों नाबालिगों ने बताया कि उन्होंने ही रामा ग्रीन सिटी फेस टू में चोरी को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं पिछले साल 17 अक्टूबर को तोरवा साईं धाम कॉलोनी में जो चोरी हुई थी उसमें भी उन्हीं का हाथ था। माना जा रहा है कि इन दोनों शातिर चोरों के साथ और भी कई बच्चे शामिल है जिन्होंने शहर में कई चोरियों को अंजाम दिया है ।पुलिस ने इनके पास से सोने की दो बाली, कान के टॉप्स ,मंगलसूत्र, लॉकेट चांदी के चार पायल, चार अंगूठी, पीतल का दिया और दिए का स्टैंड, एक होम थिएटर, कैमरा और रिस्ट वॉच समेत काफी कुछ बरामद किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर और भी मामलों का खुलासा करने की कोशिश कर रही है । मुश्किल यह है कि उम्र में कम होने के बावजूद यह नाबालिग बच्चे नुकसान उतना ही पहुंचाते हैं, फिर भी कानून की बंदिशे ऐसी है कि इनको उचित सजा नहीं मिलती। इसी बात का फायदा बच्चों का यह चोर गिरोह उठा रहा है। समान गुनाह के लिए समान सजा ना होने का फायदा ऐसे चोर गिरोह उठा रहे हैं और पुलिस भी कानून के आगे बेबस है।