
रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- पिछले दिनों खूंटाघाट जलाशय के पास ही एक विशाल मगरमच्छ की मौत हुई थी, जिसके पीएम रिपोर्ट में भूख की वजह से मृत्यु की बात सामने आई है, वही इस घटना के बाद अब जलाशय के आस पास मगरमच्छ का बच्चा सड़को में स्वच्छंद विचरण कर रहा है,

जिसे रोजाना लोग देख रहे है, ऐसे में या तो वह मगरमच्छ किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है या वह इंसानों से मुड़भेड़ की वजह बन सकता है, वन विभाग सहित जिम्मेदार लोगों को इसकी जानकारी भी है बावजूद इसके अब तक कोई सकारात्मक पहल नज़र नही आई है,

रतनपुर के लोगों ने इस विषय पर चिंता जाहिर करते हुए, मगरमच्छों को इंसानी बस्ती से दूर रखने उपाय करने की मांग की है, ताकि इंसान और जीव दोनों ही सुरक्षित रहे।