
डेस्क

जांजगीर चाम्पा- स्कूल और फिर कालेज आते जाते छेड़खानी से परेशान युवती ने आखिर में लड़के को सबक सिखाने की ठान डाली और आवारा युवक को जेल भिजवा दिया। युवती के हिम्मत की दाद देने वाली ख़बर आई है जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र से जहाँ रहने वाला युवक नागेश बर्मन सेमरिया निवासी पामगढ़ में पढ़ने वाली एक छात्रा को रोजाना स्कूल आते जाते छेड़खानी करता था, जिससे परेशान छात्रा ने वहाँ पढ़ाई छोड़ दी और अपनी नानी के घर पकरिया चली गई, फिर जब युवती कालेज की पढ़ाई करने बिलासपुर गई तो युवक नागेश वहाँ भी उसे परेशान करने लगा, उसके घर पहुँचकर उल्टी सीधी हरकत करने लगा जिससे परेशान होकर आखिर में युवती ने मुलमुला थाने में छेड़खानी की शिकायत युवक के खिलाफ की और उसे हवालात की हवा खिला दी। मुलमुला पुलिस ने मामले में धारा 354 ख, 394, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।