मस्तूरी

छात्रों को शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक रूप से किया जा रहा प्रताड़ित…शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय के दो प्रोफेसर पर मनमानी का आरोप

उदय सिंह

मस्तूरी – शासकीय महाविद्यालय मस्तूरी जो कि पूर्व में भी प्रिंसिपल एवं प्रोफेसरों के बीच विवादों का गढ़ रहा है वहां एक बार फिर से एमएससी जूलॉजी विभाग विवादों के घेरे में है, जिसके अंतर्गत संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भुवन सिंह राज व मैडम सुमन पटेल के द्वारा छात्रों को शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है,अपने केबिन में बुलाकर श्री राज के द्वारा छात्रों से अपशब्द एवं गैर मानवीय पूर्ण तरीके से बात की गई , प्रोजेक्ट के नाम पर महंगी महंगी किताबें बाजार से खरीद कर लाने के लिए विवश किया गया, किताबें नही लाने पर प्रैक्टिकल नंबर कम करने की खुली धमकी दी गई साथ ही प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर देने की एवज में पैसों की मांग की गई और पैसे नहीं देने की स्थिति में प्रैक्टिकल नंबर निम्न स्तर का देने की बात की जा रही है,

इसकी शिकायत प्रिंसिपल के समक्ष करने पर प्रिंसिपल के द्वारा किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है बल्कि संबंधित प्रोफेसर को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति से मजबूर होकर दिनांक 27 जनवरी विधिवत आवेदन लिखित रूप से प्रिंसिपल को सौंपा गया आवेदन की प्रतिलिपि माननीय राज्यपाल, कुलपति,{अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय}, मुख्यमंत्री कार्यालय,सचिव उच्च शिक्षा विभाग रायपुर, कलेक्टर बिलासपुर, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, एसडीएम मस्तूरी, थाना मस्तूरी , विधायक मस्तूरी, सांसद बिलासपुर लोकसभा, साथ ही साथ यूजीसी (NAAC) नई दिल्ली को प्रेषित की गई है ।

जिसमें मांग रखा गया है कि ऐसे भ्रष्ट, विद्यार्थियों के जीवन से पैसे लेकर खिलवाड़ करने वाले, अनैतिक, भ्रष्ट छवि के प्रोफेसर को जल्द से जल्द अन्यत्र स्थानांतरित करने या सेवा से निष्कासित करने की मांग छात्रों के द्वारा की गई है अन्यथा निकट भविष्य में शोषित विद्यार्थियों के द्वारा भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए खुद के जीवन के साथ खिलवाड़ करने (आत्मदाह) में मजबूर हो जाएंगे ।

error: Content is protected !!
Letest
सीपत:- घर घुसकर सरपंच और सचिव पर लोहे के हथियार से हमला.. सचिव की हालत गंभीर, आरोपियों पर एफआईआर दर्... रतनपुर की जर्जर सड़कें बनीं श्रद्धालुओं के लिए खतरा..... आस्था पर भारी पड़ रही लापरवाही, जिम्मेदार व... मल्हार: पेड़ पर लटकी मिली थी युवक की लाश....मारपीट और धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्व... बिलासपुर:- मिनी बस्ती में दो पक्षो के बीच हुआ खूनी संघर्ष.... चाकूबाजी से 1 नाबालिग की मौत, इलाके मे... सिरगिट्टी:- नयापारा में युवक की मिली संदिग्ध लाश...मारपीट कर हत्या की आशंका, पांच नामजद समेत कई आरोप... बिलासपुर: शहर में नहीं थम रहे चाकूबाजी के मामले....तालापारा में युवक पर चाकू से हमला, बिलासपुर:- स्कूटी में मोटरसायकल का नंबर लगाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां... आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला... सिम्स में पहली बार आँखों के तिरछेपन और झुकी पलक का सफल ऑपरेशन....मरीज के चेहरे पर लौटी विश्वास की चम... दर्दनाक सड़क हादसा: रायगढ़ में एंबुलेंस ने बोलेरो को मारी टक्कर, मल्हार निवासी शिवा सिंह की मौके पर ... कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक...