मस्तूरी

छात्रों को शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक रूप से किया जा रहा प्रताड़ित…शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय के दो प्रोफेसर पर मनमानी का आरोप

उदय सिंह

मस्तूरी – शासकीय महाविद्यालय मस्तूरी जो कि पूर्व में भी प्रिंसिपल एवं प्रोफेसरों के बीच विवादों का गढ़ रहा है वहां एक बार फिर से एमएससी जूलॉजी विभाग विवादों के घेरे में है, जिसके अंतर्गत संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भुवन सिंह राज व मैडम सुमन पटेल के द्वारा छात्रों को शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है,अपने केबिन में बुलाकर श्री राज के द्वारा छात्रों से अपशब्द एवं गैर मानवीय पूर्ण तरीके से बात की गई , प्रोजेक्ट के नाम पर महंगी महंगी किताबें बाजार से खरीद कर लाने के लिए विवश किया गया, किताबें नही लाने पर प्रैक्टिकल नंबर कम करने की खुली धमकी दी गई साथ ही प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर देने की एवज में पैसों की मांग की गई और पैसे नहीं देने की स्थिति में प्रैक्टिकल नंबर निम्न स्तर का देने की बात की जा रही है,

इसकी शिकायत प्रिंसिपल के समक्ष करने पर प्रिंसिपल के द्वारा किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है बल्कि संबंधित प्रोफेसर को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति से मजबूर होकर दिनांक 27 जनवरी विधिवत आवेदन लिखित रूप से प्रिंसिपल को सौंपा गया आवेदन की प्रतिलिपि माननीय राज्यपाल, कुलपति,{अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय}, मुख्यमंत्री कार्यालय,सचिव उच्च शिक्षा विभाग रायपुर, कलेक्टर बिलासपुर, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, एसडीएम मस्तूरी, थाना मस्तूरी , विधायक मस्तूरी, सांसद बिलासपुर लोकसभा, साथ ही साथ यूजीसी (NAAC) नई दिल्ली को प्रेषित की गई है ।

जिसमें मांग रखा गया है कि ऐसे भ्रष्ट, विद्यार्थियों के जीवन से पैसे लेकर खिलवाड़ करने वाले, अनैतिक, भ्रष्ट छवि के प्रोफेसर को जल्द से जल्द अन्यत्र स्थानांतरित करने या सेवा से निष्कासित करने की मांग छात्रों के द्वारा की गई है अन्यथा निकट भविष्य में शोषित विद्यार्थियों के द्वारा भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए खुद के जीवन के साथ खिलवाड़ करने (आत्मदाह) में मजबूर हो जाएंगे ।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार