मस्तूरी

मस्तूरी:अज्ञात हाईवा की ठोकर से स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ चौकीदार की मौत,सड़क में शव रखकर दो घंटे किया चक्काजाम

उदय सिंह

मस्तूरी- रविवार की देर रात हाईवा ने बाइक सवार चौकीदार को कुचल दिया । इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई । देर रात हुई इस घटना के बाद चौकीदार की लाश तीन घंटे तक सड़क के किनारे बने नाली में पडा रहा । लेकिन , किसी ने ध्यान नहीं दिया ।

सोमवार की सुबह इस घटना की जानकारी मिलने पर गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया । इस दौरान करीब दो घंटे तक मस्तूरी – बिलासपुर रोड जाम रहा और वाहनों की लाइन लगी रही घटना मस्तूरी थाने के पास की है ।

जानकारी के अनुसार , ग्राम किरारी निवासी लक्ष्मण यादव पिता दुखीराम यादव ( 58 साल ) मस्तूरी अस्पताल में चौकीदार था । रविवार की रात करीब 10 बजे वह ड्यूटी करने के लिए अपनी बाइक CG10 EH 2769 में सवार होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था ।

तभी अस्पताल के सामने ही तेज रफ्तार हाईवा ने उसे चपेट में ले लिया । इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद आरोपी चालक हाईवा समेत भाग निकला । इस दौरान करीब तीन घंटे तक सड़क किनारे बने नाली में उसकी लाश पड़ी रही ।

लेकिन , किसी की नजर नहीं पड़ी । अस्पताल में डयूटी करने वाले कर्मचारी रात करीब 12 बजे बाहर निकले , तब उन्हें सड़क किनारे बाइक दिखी । इधर – उधर देखने पर पता चला कि लक्ष्मण की लाश सड़क किनारे नाली में पड़ी थी । फिर इस घटना की सूचना परिजनों एवं पुलिस को दी गई ।अनुकंपा नियुक्ति और मुआवजे की मांग चक्काजाम कर रहे ग्रामीण और परिजनों ने अनुकंपा नियुक्ति देने के साथ ही परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे थे ।

मौके पर पहुंचे मस्तूरी तहसीलदार अतुल वैष्णव ने परिजन और ग्रामीणों को समझाइश दी । मुआवजा राशि और अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गए और दो घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ । पुलिस के खिलाफ भड़का ग्रामीणों का गुस्सा दरअसल , स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुई इस घटना के बाद कर्मचारी की बाइक और लाश तीन घंटे तक पड़ी रही । लेकिन , पुलिस की नजर नहीं गई । सुबह हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी ।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया । हत्या को हादसे का रूप देने लगाए आरोप ग्रामीण और परिजनों ने इस घटना को सुनियोजित हत्या बताया । उनका कहना था कि हाईवा चालक पहले बाइक को टक्कर मारकर भाग गया था । बाद में वह सूनसान देखकर दोबारा वहां पहुंचा । फिर पहिए में फंसी बाइक और लाश को आगे पीछे कर निकाला और लाश को नाली में फेंककर भाग गया । इस मामले में हाईवा चालक और मालिक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग भी कर रहे थे ।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे...