
प्रेम सोमवंशी
कोटा-आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 22.04.2022 दिन शुक्रवार को विकासखण्ड कोटा में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में आयुष्मान भारत ब्लॉक नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया हैं जिसमे जिला पंचायत अरुण सिंह चौहान, जनपद पंचायत कोटा अध्यक्ष मनोहर राज , कोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, श्रीमति माया मिश्रा , श्रीमति गायत्री साहू, सी.ई.ओ. जनपद कोटा हरी ओम द्रिवेदी, व तहसीलदार प्रांजल मिश्रा उपस्थित रहे। एवम जिला से मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. प्रमोद महाजन, जिला नोडल हेल्थ एवम वैलनेस डॉक्टर वैष्णव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पियुली मजूमदार, व समस्त जिला अधिकारियों की टीम उपस्थिति रहे ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमति श्वेता सिंह ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, आभार व्यक्त डॉक्टर निखिलेश गुप्ता खण्ड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गया, उक्त कार्यक्रम में निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा, डॉक्टर सी. वी. रमन यूनिवर्सिटी, एम्बिसन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी कोटा के डायरेक्टर, स्टॉप व नर्सिंग स्टूडेंट्स का सराहनीय सहयोग रहा।
निशुल्क स्वास्थय मेला में 1023 हितग्राही लाभान्वित हुए।
1. आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण-110
2. डिजिटल स्वास्थ्य आईडी-123
3. टी.बी. रोग संबंधी वा चर्म रोग जांच-26
4- चर्म रोग एवम निदान नि :शुल्क जॉच एवम उपचार हेतु -32
5.नाक,कान,गला रोग हेतु नि :शुल्क जांच-25
6. तंबाकू अन्य नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता हेतु परामर्श हेतु,-106
7.परिवार नियोजन सामग्री का-32 नि :शुल्क वितरण एवम काउंसलिंग।
8. कोविड-19 टीकाकरण- 110
9. रक्त दान- 7
10. लेब्रोटरी नि :शुल्क जांच-82 (हिमोग्लोबिन,शुगर,ब्लड ग्रुप)-80
11. आयुर्वेद चिकित्सा की सुविधा-152
12. ध्यान एवम योगा कार्यक्रम का आयोजन में-22
एवम अन्य बीमारी के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जिला स्वास्थ्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोटा विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वस्थ शिविर आयोजित की जाएगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को उनके ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।