
जुगनू तम्बोली

रतनपुर – बिलासपुर रतनपुर मुख्य मार्ग पर मोहतराई ओवरब्रिज के ऊपर देर शाम एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई है, वही बाइक चला रहे युवक को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक विजय साहू अपनी नानी सुखन बाई साहू उम्र 65 को लेकर बिलासपुर की ओर से रतनपुर की ओर भरारी डिस्कवर बाइक क्रमांक CG10 EN 0264 से जा रहे थे,

तभी मोहतराई ओवरब्रिज के ऊपर सामने से आ रही अज्ञात ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही सुखन बाई उम्र 65 वर्ष की मौत हो गई, वही युवक विजय साहू को एम्बुलेंस की मदद से बिलासपुर हॉस्पिटल भेजा गया है।