
टेकचंद कारड़ा
बिलासपुर – जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार के मंडी चौक की 3 दुकानों में बीती रात अज्ञात चोर ने धावा बोला है, जहाँ 2 दुकानों का ताला टूटा है वही तीसरे दुकान में ताला तोड़ने की कोशिश हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मंडी चौक के काम्प्लेक्स में बीती रात अज्ञात चोर ने एक के बाद एक 2 दुकानों के ताले तोड़कर नगदी सहित सामानों की चोरी को अंजाम दिया है साथ ही तीसरे पान दुकान में ताला तोड़ने की कोशिश हुई है। जिसमें आशीष मेडिकल स्टोर,
अलौकिक जनरल स्टोर और ननकी पान दुकान शामिल है, मामले की सूचना थाने में दे दी गई है वही प्रार्थी अपनी शिकायत दर्ज करा रहे है, जिन्होंने हजारों की चोरी होने की जानकारी फ़िलहाल दी है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक औजार से नकाब लगाया हुआ चोर ताला तोड़ रहा है, जिसे मुख्य मार्ग पर किसी का खौफ नही है, घटना से सारे व्यापारी दहशत में है, पुलिस गस्त पर भी सवाल उठाए जा रहे है।