
जुगनू तंबोली

रतनपुर – थाना क्षेत्र के ग्राम दोनासागर निवासी इतराराम पटेल की बेटी का विवाह 9 मार्च को कोरबा जिले के सराईपाली बोईदा में हुआ था,

जिसे चौथीया लेने परिवार पिकअप क्रमांक CG10 BE 4712 से गया था, लेकिन आज सुबह वापस लौटने समय बोइदा के पास ही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

जिसमें पिकअप में सवार सुमित्रा पटेल 19 वर्ष, मुकेश्वरी पटेल 22 वर्ष, सीमा 19 वर्ष, गीता बाई 45 वर्ष सहित 1 अन्य घायल हो गए,

जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।