
जुगनू तंबोली

रतनपुर – आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रादेशिक लोक संपर्क आरओबी रायपुर व फील्ड आउटरीच ब्यूरो (एफओबी) बिलासपुर द्वारा तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन रतनपुर महामाया मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है ।

आजादी के महोत्सव के उपलक्ष पर एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया । जिसे सभी दर्शकों ने सराहा । इस मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के अवसर पर स्कूल के छात्रा छात्राओ व कालेज के छात्रा छात्राओ का चित्रकला प्रदर्शनी, रंगोली प्रदर्शनी, गायन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

साथ ही सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में घनश्याम रात्रे अध्यक्ष नगरपालिका रतनपुर, अध्यक्षता सुनील सिन्थोलिया मैनेजिंग ट्रस्टी महामाया मंदिर के द्वारा किया गया।

वही इस कार्यकम में तिरिथ यादव मंडल अध्यक्ष, कन्हैया यादव उपाध्यक्ष नगरपालिका रतनपुर ,रविन्द्र दुबे संसद प्रतिनिधि बबलु चंदेल ट्रस्टी महामाया मंदिर,संतोष शर्मा को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया ।