छत्तीसगढ़

सरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, पांच तस्करों से 60 किलो गांजा बरामद

आकाश दत्त मिश्रा

रायगढ़ सरिया पुलिस की टीम को गांजे की तस्करी कर रहे तस्करों से 60 किलो गांजा बरामद करने में कामयाबी मिली है। रायगढ़ क्षेत्र में भी उड़ीसा से लगातार गांजे की तस्करी की जाती है। रविवार सुबह सरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सरहदी इलाके ओडिशा के गांव विक्रमपाली, बरमकेला सड़क मार्ग से ही गांजे की बड़ी खेप लेकर तस्कर आ रहे हैं। जिसके पश्चात टीआई आशीष वासनिक के नेतृत्व में टीम मौके पर रवाना हुई ।सर्चिंग के दौरान एक सफेद रंग की इनोवा और एक लाल कलर की हीरो बाइक नजर आने पर पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली तो एक-एक किलो के पैकेट में रखे करीब 60 किलो गांजा पुलिस के हाथ लगा। पकड़े गए आरोपियों के नाम ललित निषाद, नंद कुमार चंद्रा है। आपको बता दें कि यह लोग गांजे की तस्करी में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं और फिलहाल जमानत पर हैं। वहीं कन्हैया यादव, संदीप चंद्रा और पायलट हरिप्रसाद भी रविवार को गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार हुए हैं। बरामद गांजा की कीमत बाजार में 3 लाख 60 हज़ार रुपये आंकी गई है। सरिया पुलिस की कार्यवाही में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...