
उन्होंने क्षेत्रवासियों के आवागमन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
शनिवार की सुबह मेयर किशोर राय ने अरविंद नगर सरकंडा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे अमृत मिशन योजन के कार्यों का जायजा लिया। इसी तरह पानी निकासी की समस्या को दूर करने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।
अरविंद नगर सरकंडा के निवासियों द्वारा पानी निकासी की समस्या को लेकर मेयर किशोर राय से शिकायत की गई थी। इस पर मेयर किशोर राय ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निगम के अधिकारियों को नाले की सफाई सहित नाली निकासी समस्या को दूर करने निर्देशित किया। इसी तरह क्षेत्र में अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने सड़क के किनारे खुदाई का कार्य चल रहा है, जिसपर तय कार्ययोजना के तहत जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अमृत मिशन शासन की महती योजना है। इससे सभी घरों में पर्याप्त पानी मिलेगा। इस दौरान उन्होंने कार्य के समस्त सुरक्षा के उपाए रखने और बेरिकेट्स आदि लगाकर ही कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रवासियों के आवागमन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पार्षद श्याम साहू व निगम के अधिकारी उपस्थित थे।