
भुनेश्वर बंजारे

बिलासपूर- शहर के पॉश इलाके में छोटे व्यापारियों से लूटपाट करने वाले एक आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे हुए सामन साहित घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामदा कर लिया है। सिविल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नवागांव सीपत निवासी शिव कुमार सूर्यवंशी रोज़ की तरह ही कंपनी गार्डन के पास अंकुरित आहार दुकान में काम कर रहा था। इसी बीच अचानक ठेले में डबरी पारा निवासी अक्कू उर्फ काशी यादव पहुंच गया।

और प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। जब प्रार्थी ने उसे पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने अपने पास रखे तलवार से उसे डरा धमाका कर प्रार्थी का मोबाइल लेकर दुकान नही चलाने देने की धमकी देकर चला गया। जिसकी जानकारी प्रार्थी ने अपने सेठ को दी। जिसके बाद मामले में प्रार्थी ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराया। इधर घटना के 24 घंटे के अंदर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक कीपैड वाला सैमसंग कंपनी का मोबाइल और तलवार जब्त कर लिया गया है।