रायपुर

प्यार में धोखा, दुष्कर्म और फिर ब्लैकमेलिंग का मामला, युवक देता था जान से मारने धमकी….आखिरकार थाने में हुई शिकायत

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर-महानगरों की तर्ज पर रायपुर के आसपास क्षेत्रों में भी लिव इन रिलेशनशिप में प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग की घटनाएं लगातार सामने आने लगी हैं। प्रेम की आड़ में शारीरिक शोषण से जुड़ी रिलेशनशिप का एक मामला धरसीवां थाने से सामने आया है। घटना को अंजाम देने आरोपी युवक ने खूब प्लानिंग की। पहले तो आरोपी शुभम पांडेय युवती को प्रेम जाल में फसा उसे शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करता है फिर उसकी तस्वीर खींच उससे मिलने मजबूर करता। आरोपी युवक की भुख यही नही रुकी! वह युवती के शारारिक शोषण के बाद युवती को बदनाम करने और फोटो को वायरल करने के एवज में लगातार रुपए की मांग करता था। इसके अलावा आरोपी युवक ने युवती की सगाई भी तुड़वा दी और युवती को जान से मारने की धमकी देता रहा है। इन सब कुकृत्यों को रोकने आखिरकार युवती की परिजनों ने धरसीवां थाने में लिखित शिकायत की। जिसके बाद मामले में स्थानीय पुलिस ने ग्राम मांढर निवासी शुभम पांडे को गिरफ्तार कर अपराध क्र 14/2020 में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376,384,506 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अपने ही घर मे चोरी करने मजबूर थी प्रार्थिया..

आरोपी युवक शुभम पांडे ने प्रार्थी या के दिलो-दिमाग में इतना डर बैठा दिया था। कि उसके एक इशारे पर वह अपने और अपने परिवार वाले कि बदनामी रोकने अपने ही घर मे चोरी की। बताया जा रहा है। कि प्रार्थिया ने अपने घर से करीब 30000 रुप्ए चोरी कर युवक को दिए।

जान से मारने की धमकी देता था युवक..

आरोपी शुभम पांडे ने पैसा नहीं देने पर युवती के घर वालों को जान से मारने की धमकी देता था। अपने लोकलज्जा के डर से प्रार्थिया चाह के भी युवक के खिलाफ किसी से शिकायत तक नही कर सकती! जिसका फायदा उठाकर युवक अपने हर बुरे मक़सद को अंजाम देता रहा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार