छत्तीसगढ़बिलासपुर

अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने किया निरीक्षण…इंजीनियरों की संख्या बढ़ाने,कार्य को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर जल्द पूरा करने निर्देश

रमेश राजपूत

बिलासपुर – स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहें अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का आज कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने निरीक्षण किया। प्रोजेक्ट में इंजीनियरों की कम संख्या देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर डाॅ.मित्तर ने माॅनिटरिंग के लिए प्रोजेक्ट में और भी इंजीनियरों को शामिल करने के निर्देश एमडी स्मार्ट सिटी को दिए। पर्याप्त संख्या में मानव बल और मशीनरी में इजाफा कर पूरे प्रोजेक्ट को जून 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
इंदिरा सेतु पुल से पचरीघाट तक बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत अरपा को संवारने के लिए अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। जिसका कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,महापौर यादव ,एसएसपी दीपक झा  और एमडी अजय त्रिपाठी उपस्थित रहें।

कार्य की प्रगति की जानकारी देते हुए एमडी अजय त्रिपाठी ने बताया की डिसिल्टींग करने के बाद सड़क के लिए समतलीकरण एवं कम्पैक्शन का कार्य किया जा रहा है , पीचिंग के लिए ब्लॉक्स का निर्माण एवं टो वॉल की तैयारी की जा रही है।जिस पर कार्य की प्रगति को देखकर कलेक्टर डाॅ.मित्तर ने कहा की प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित पूरे क्षेत्र में एक साथ काम दिखना चाहिए,इसके लिए पूरे प्रोजेक्ट को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नदी किनारें चांटीडीह क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं हटाए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा शनिचरी बाजार और गोड़पारा क्षेत्र में नदी किनारे अतिक्रमण किए व्यावसायियों को पूर्व में हटाया गया था,जहां फिर से अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है,उन स्थानों को सुरक्षित करते हुए निर्माण शुरू करने के भी निर्देश दिए। अनुबंधित कंपनी के मैनेजर को वाहन और मशीनरी समेत पर्याप्त संख्या में मानव बल बढ़ाने के भी दिए निर्देश। कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर जून 2022 तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,