सीपत

सीपत:- 12वी की छात्रा ने की आत्महत्या….मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल, परिवार और समाज में शोक की लहर

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागांव मचखंडा में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। 12वीं कक्षा की छात्रा 18 वर्षीय नीलम सूर्यवंशी ने गुरुवार की शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नीलम सीता देवी स्कूल नवागांव की छात्रा थी। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर गए थे। शाम लगभग 6 बजे स्कूल से लौटी सबसे छोटी बहन ने कमरे में नीलम को सीलिंग फैन से लटका पाया। यह दृश्य देख वह चीख पड़ी और पड़ोसियों को बुलाया गया। सूचना पर पिता बद्री प्रसाद सूर्यवंशी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत भेजा है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि कारणों की जांच जारी है। यह घटना कई सवाल खड़े करती है क्या नीलम मानसिक दबाव में थी? क्या उसके साथ कोई सामाजिक या पारिवारिक समस्या थी? क्या स्कूल में किसी तरह का तनाव था? ये सभी पहलू जांच का हिस्सा हैं। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। स्कूल के शिक्षक और सहपाठी भी इस खबर से स्तब्ध हैं। किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक मजबूती एक गंभीर विषय बन चुकी है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। समाज और शैक्षणिक संस्थानों को चाहिए कि समय रहते छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, संवाद कायम रखें और सहायता प्रदान करें ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

error: Content is protected !!
Letest
तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज