
उदय सिंह
मस्तुरी – थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए जिनमे से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मस्तुरी पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वेदपरसदा मेन रोड पर सोमवार दोपहर 1:30 बजे के आसपास टिकारी निवासी लखन यादव पिता धना यादव उम्र 40 वर्ष अपने एक अन्य साथी प्रकाश यादव पिता बरन यादव उम्र 23 वर्ष के साथ अपने बाइक क्र. CG 11 AT 8136 में सवार होकर मस्तूरी से वापस अपने गांव टिकारी जा रहे थे।
तभी वेदपरसदा के बस स्टेंड के पास पीछे से अज्ञात हाइवा ने बाइक को जोरदार ठोकर मार मौके से मल्हार की ओर फरार हो गया वही हाइवा की ठोकर से बाइक सवार लखन यादव और प्रकाश यादव दोनो नीचे गिर गए जिससे लखन के शरीर के अन्य हिस्सों सहित चेहरे पर गंभीर चोट आई है।
वही प्रकाश को हल्की चोटे आई है।जिसे सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने डायल 112 और डायल 108 को इसकी सूचना दी जिसके बाद दोनो गाड़ी मौके पर पहुंची जिसके बाद डायल 108 की मदद से घायलों को लेकर मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे
जहां लखन यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स बिलासपुर हॉस्पिटल रिफर कर दिया है वही मस्तूरी पुलिस फरार अज्ञात हाइवा की पता तलाश में जुट गई है।