
रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसदा परसोढ़ी निवासी कार्तिक राम सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष का विवाद 17 जनवरी को नयापारा परसदा में रवि सूर्यवंशी और उसके साथियों के साथ हुआ था, जहाँ आरोपी रवि सूर्यवंशी और उसके साथियों ने कार्तिक की बुरी तरह पिटाई कर दी थी,

घटना के बाद पीड़ित ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और मामले में कार्रवाई की मांग की थी। मामले में अब घटना के 11 दिनों बाद पीड़ित की मौत हो गई है, जिसमें परिजनों के अनुसार मारपीट की घटना से कार्तिक को अंदरूनी चोट लगी थी,

जिसकी वजह से उसकी तबियत खराब हुई और उसे सिम्स में भर्ती कराया गया था, जहाँ उपचार के दौरान कार्तिक ने दम तोड़ दिया। बीती रात युवक की मौत होने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के शव को लेकर रतनपुर थाने का घेराव कर दिया और मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

आक्रोशित ग्रामीणों के हंगामे के बाद थाना प्रभारी ने आनन फानन में आरोपी रवि सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया, वही बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया,

जिसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है। मामले में पहले ही पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया था, वही अब युवक की मौत के बाद हत्या का अपराध दर्ज किया जाएगा, पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस विवेचना में जुट गई है।
आदतन अपराधी

मामले में पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वह आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है, जो आय दिन किसी न किसी से विवाद और गुंडागर्दी करता रहता है, आरोपी के मारपीट से युवक की मौत के बाद सभी ग्रामीण आक्रोशित है, जो आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे है।
