
रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दीनदयाल कालोनी मंगला निवासी सुनील शर्मा जो कि मेडिकल स्टोर संचालक है बुधवार को शादी समारोह में शामिल होने पूरा परिवार अशोक नगर चला गया था, जो गुरुवार की सुबह घर लौटे,

घर लौटने पर पाया कि बाहर गेट में ताला लगा हुआ है जब अंदर घुसे तो मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है वही कमरे में रखे आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ है और उसमें रखे सोने का बिस्कीट 5-5 ग्राम का तीन नग, 2-2 ग्राम दो नग कुल 19 ग्राम, एक जोड़ी कान का झुमका 12 ग्राम, बच्चे की बाली एक जोड़ी 2 ग्राम, नगद रकम 500-50 का नोट 17000/- रूपये गायब थे।

मामले में प्रार्थी ने थाने पहुँचकर इस चोरी की शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है