बिलासपुर

ज्वेलर्स की दुकान में ठगी:- नकली सोने के जेवर देकर असली सोना व नकदी ले गईं दो महिलाएं,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर के गोलबाजार स्थित सोनी हिम्मतलाल खुशाल भाई एंड ब्रदर्स ज्वेलर्स में दो महिलाओं द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित निखिल सोनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 अप्रैल को दो महिलाएं जिनमें से एक ने अपना नाम सुमन श्रीवास्तव बताया दुकान में आकर खुद को सम्मानित ग्राहक दर्शाते हुए नकली सोने के जेवर करीब 4.55 लाख रुपये मूल्य के सौंपकर, बदले में 42.3 ग्राम असली सोने के जेवर (कीमत लगभग 4.41 लाख) और 13,572 रुपये नकद लेकर फरार हो गईं।घटना के वक्त दुकान में निखिल सोनी, उनके पिता, और दो स्टाफ मौजूद थे। महिलाओं ने प्रतिष्ठित ब्रांडों की हॉलमार्क वाली चेन देकर विश्वास दिलाया और जल्दी का बहाना बनाकर बार-बार ध्यान भटकाया। उनके जाने के बाद जब जेवरों की शुद्धता जांची गई, तो उनमें तांबा निकला। दोनों महिलाएं लगभग एक घंटे दुकान में रहीं और जाते वक्त जो मोबाइल नंबर दिया गया, वह भी फर्जी निकला। इस संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस ने सुमन श्रीवास्तव व एक अन्य के विरुद्ध धारा 3(5)-BNS और 318(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाओं की हरकतें साफ दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...