बिलासपुर

हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार… पारिवारिक जमीन विवाद में बड़े भाई को उतारा था मौत के घाट, हिर्री थाना क्षेत्र की घटना,

उदय सिंह

बिलासपुर – थाना हिर्री क्षेत्र अंतर्गत खरकेना गांव में पारिवारिक जमीन बंटवारे को लेकर हुई खूनी वारदात में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह वारदात 8 जून की रात 8:30 बजे की है जब छोटे भाई, उसकी पत्नी, बेटों और एक नाबालिग ने मिलकर अपने ही बड़े भाई की लाठी-डंडे और सब्बल से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक फेकुराम ध्रुव अपने घर के बाहर भोजन के बाद बैठकर आराम कर रहे थे। उसी दौरान उनका छोटा भाई लेखुराम, भाई बहु महेशिया, भतीजे मिलाप, ईश्वर और एक नाबालिग एक राय होकर पहुंचे और अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान नाबालिग ने सब्बल से मृतक के गुप्तांग के पास वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर भाग निकले। घायल फेकुराम को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से बिल्हा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही हिर्री पुलिस ने मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर 24 घंटे के भीतर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लेखुराम ध्रुव 55 वर्ष, उसकी पत्नी महेशिया 55 वर्ष, बेटे मिलाप 35 वर्ष, ईश्वर 23 वर्ष और एक नाबालिग बालक शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडा और सब्बल बरामद कर जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वही पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...