जांजगीर चाँपा

ब्लैकमेलिंग:- फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने आए 2 युवतियों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले में एक गंभीर साइबर ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली के मामले में चांपा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो युवतियों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोरबा जिले से चांपा आए थे और एक 18 वर्षीय युवक को बदनाम करने की धमकी देकर 20,000 रुपये वसूलने की फिराक में थे। पीड़ित युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से काफी परेशान था, ठीक से खाना-पीना नहीं कर रहा था और किसी से बात भी नहीं करता था। जब उसके माता-पिता ने पूछताछ की तो उसने रोते हुए खुलासा किया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मार्च 2024 में कोरबा निवासी एक युवती से उसकी पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान युवक ने युवती के कहने पर कुछ फोटो और वीडियो साझा किए थे। अब वही युवती और उसके साथी इन फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और रकम की मांग कर रहे थे।आरोपी युवक अर्जुन मिंज 26 वर्ष निवासी दूगर बहार, थाना बागबहार, जिला जशपुर हाल निवासी बोबीपारा, सीएसईबी चौक, कोरबा और दो युवतियां दिनांक 12 जुलाई को युवक से रकम वसूलने चांपा पहुंचे। इनमें से एक युवती पीड़ित के घर के पास जाकर उसके पिता से बात करने लगी और खुद को सहेली बताकर गिफ्ट देने का बहाना किया। जब पिता ने पूछताछ की तो युवती ने गाली-गलौच शुरू कर दी और भागने लगी। परिजनों और पड़ोसियों की सहायता से युवती को पकड़ा गया। पास में पहले से स्कूटी में खड़े दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे युवक से रकम वसूलने आए थे और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। इस गंभीर प्रकरण में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसकी व्यापक सराहना की जा रही है। पुलिस ने साइबर अपराध के प्रति सजगता और तत्परता का परिचय देते हुए एक बड़ी साजिश को विफल किया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार