
कानन पेंडारी से से पहुंचे वन विभाग की टीम ने नेबुलाइजर की मदद से भालू को किया बेहोश
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
तखतपुर के पास ग्राम जूना पारा में रात को एक जंगली भालू घुस आया। गांव में भालू घुस आने की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और गांव वाले इधर से उधर भागने लगे।कुछ लोग भालू के पीछे पड़ गए जिससे डर कर भालू पास के एक मकान में घुस गया। लोगों ने सबसे पहले भालू को खेत में देखा, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन भालू अपने बचाव में एक घर में घुस गया जिसके पश्चात वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। कानन पेंडारी से से पहुंचे वन विभाग की टीम ने नेबुलाइजर की मदद से भालू को बेहोश किया। घर में घुसे भालू को खपरैल की छत के ऊपर चढ़कर नेबुलाइजर से बेहोशी की दवा दागी गई ।बेहोश हुए भालू को वन विभाग ने अपने कब्जे में किया ।गांव में भालू के घुस आने की वजह से हालांकि कोई हानि नहीं हुई लेकिन लगातार सिमट रहे जंगल और जंगल में भोजन की कमी के चलते जंगली जानवर इसी तरह गांव की सीमा में घुस आते हैं जिससे ग्रामीणों के साथ उनकी जान को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है