
रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले के मालखरोदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरिद में एक घर के बाड़ी में खुदे बोर के गड्ढे में 10 साल का मासूम जा गिरा है।

मिली जानकारी के अनुसार 10 साल के मासूम का नाम राहुल साहू है पिता का नाम लाला साहू है वही मौके पर सूचना मिलते ही

मालखरौदा थाना के स्टॉप और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है और बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास जारी है लोगो की भीड़ भी जुटी हुई है।
