
उदय सिंह
बिलासपुर– सरकंडा थाना अंतर्गत मोपका चौकी क्षेत्र के कुटीपारा स्थित 220 केवी सब स्टेशन में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही ट्रांसफार्मर में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।
बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इस हादसे के कारण आधा शहर ब्लैकआउट की चपेट में आ गया, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।