
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक बेटे ने अपने ही पिता के ऊपर ब्लेड से हमला कर लहूलुहान कर दिया।मिली जानकारी के मुताबिक शहर से लगे सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम सिलपहरी निवासी बैसाखू धीरज रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता है। जो सोमवार सुबह 11:30 के आसपास अपने बड़े बेटे नितिन धीरज को बोला की हमलोगो की मोटर साइकिल को गिरवी क्यों रख दिए हो जाओ छुड़वा कर लाओ इतना बोलते ही बेटे नितिन ने अपने पिता बैसाखू को गाली गलौच करते हुए अपने पास रखे ब्लेड से पिता के ऊपर हमला कर दिया जिससे बीच बचाव में बैसाखू के हाथ के कलाई में गंभीर चोटे आई है।जिसके बाद पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है वही पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।