
रमेश राजपूत

बिलासपुर – एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और सिरगिट्टी पुलिस द्वारा संयुक्त टीम गठित कर रायपुर रोड में गुम्बर पेट्रोल पम्प मेन रोड बिलासपुर के पास से एक अवैध कबाड़ लोड 10 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 10 एच 2369 को पकड़ा गया है, जिसमे सवार चालक सरवन कुमार चिचाम पिता रेशम सिंह चिचाम उम्र 21 वर्ष निवासी पुटी परवना जिला कोरबा एवं रंजीत कुमार मार्को पिता भागीरथी मार्को उम्र 21 वर्ष निवासी सेन्हा जिला कोरबा ने बताया कि कबाड़ रायपुर लेकर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 10 एच 2369 वाहन मे लोड लोहे के स्क्रेब, वाहन के कटे हुये पार्ट्स, टीन, पुरानी एंगल, पाईप, पुरानी सरिया, लोहे के चैनल गेट व अन्य सामान का कबाड कुल वजनी 21,070 कि.ग्रा. कीमती वाहन सहित 16 लाख रू. जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करन्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया, आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।