जांजगीर चाँपा

अग्निपथ’ के विरोध में कांग्रेसियो ने तहसील के सामने किया सत्याग्रह

सन्नी यादव

पामगढ –अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में सत्याग्रह आंदोलन चला रही है. विधायक अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे है. इसी बीच पामगढ़ विधानसभा में तहसील के सामने में कार्यक्रम के प्रभारी रवि भारद्वाज के उपस्थिति में एवं कांग्रेसी जनों ने विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हैं प्रभारी रवि भारद्वाज ने अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इस तरह की योजना सफल हो पाएगी?

सेना में इस प्रकार के प्रयोग देश की सुरक्षा के लिए घातक सिद्ध होगा. इसके कारण देश के युवा आंदोलन कर रहे हैं.शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कहा कि इस योजना से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है इसलिए भगवान भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि दे. उन्होंने कहा कि केंद्र को अपनी योजना को वापस लेना पड़ेगा. कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ रही है. जिस तरीके से किसान आंदोलन में नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी पड़ी थी, उसी तरीके से हम देश के युवाओं से उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी.पामगढ़ में अग्निपथ योजना के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ के अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया गया.

इस दौरान श्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने देश के युवाओं से 2014 में कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. 8 सालों में करोड़ लोगों को रोजगार देना था. अब सरकार युवाओं के साथ छल करते हुए अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरो की महज 4 वर्ष के लिए नौकरी देने की बात कह रही है. 4 साल बाद ये युवा फिर बेरोजगार होंगे तो वे क्या करेंगे. हमारा विरोध सरकार के इन नीतिओं के खिलाफ है।इस दौरान कार्यक्रम में राघवेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती पुष्पा पाटले पुनीता प्रजापति, गोरेलाल बर्मन शेष राज हरबंश शकुंतला खरे , मनोज खरे, माधुरी आदित्य, घासी राम चौहान , सुरेश तिवारी, ओमकार राय सागर, लक्ष्मण देवांगन,साखी राम कश्यप, राधेश्याम नोर्गे,

लव तिवारी ललित नायक, अजय दिव्य नवीन सोनी,देव खोटले,प्रदीप बनर्जी, योगेश्वर सिंह, दिनेश थवाईत राजेन्द्र यादव, रमेश खरे,लोमेश गुप्ता,कल्याण बर्मन,कोमल ब्रम्हभट,हिरदे अनंत ,किरन भारती,सरोज सारथी ,किशोर सिंह, सन्नी यादव, नीरज खूटे अनिल गुप्ता, पप्पू बघेल, उदल कश्यप ,रामायण पटेल ,मुरारी यादव ,राकेश शर्मा , घनश्याम देवांगन ,लोमश गुप्ता ,जसप्रीत गांधी, रामकुमार कश्यप रामकृष्ण कश्यप, सोमनाथ टंडन, प्रकाश चंदेल ,गोकुल यादव, प्रताप देवांगन ,तेरस राम यादव, मनोज कुमार देवांगन, कृष्ण कुमार, विश्वनाथ कश्यप, केबी यादव, श्याम साहू ,भरतभूषण बंजारे अजय साहू टिंकू जांगड़े सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!