बिलासपुर

अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर कार्रवाई जारी, जिले में अब तक 3449 क्विंटल अवैध धान जब्त कोचियों पर निरंतर कार्यवाही जारी

रमेश राजपूत

बिलासपुर- कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के निर्देश पर जिले में धान के अवैध भंडारण, परिवहन के विरूद्ध सघन कार्यवाही जारी है। जिले में खाद्य, मंडी और राजस्व विभाग के संयुक्त टीम द्वारा अब तक 3449 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है।
मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कुली के फुटकर अनुज्ञप्ति धारी शिवकुमार साहू के गोदाम से 27 बोरी 10 क्विंटल धान एवं ग्राम दर्राभाठा के किशोरी लाल के गोदाम से 44 बोरी 17 क्विंटल अवैध धान के विरूद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इसी तरह रतनपुर के अनमोल राईस मिल में राजस्व, खाद्य एवं मंडी के संयुक्त टीम द्वारा 651 क्विंटल धान और 90 क्विंटल चावल की जब्ती की गई। पेण्ड्रारोड अनुविभाग में भी 3 प्रकरणों में 175 बोरी 70 क्विंटल धान की जब्ती की गई है।

error: Content is protected !!
Breaking