
उदय सिंह
मस्तूरी – जनपद पंचायत मस्तूरी में शुक्रवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में गोधन न्याय योजना के चयनित ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी , सहायक नोडल अधिकारी , सहायक विकास विस्तार अधिकारी सचिव, रोजगार सहायक एवं कृषि विभाग के सहायक कृषि विकास विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके समक्ष गोधन न्याय योजना और नरवा . गरुवा , घुरुवा अऊ बाड़ी के मद्देनजर चल रहे गोबर खरीदी , वर्मी खरीदी , खाद उत्पादन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। वही इन कार्यों में तेजी लाने निर्देश दिए गए हैं। उक्त समीक्षा बैठक में वरिष्ठ कृषि अधिकारी जायसवाल एवं कार्यक्रम अधिकारी विकास जायसवाल भी उपस्थित रहें।
योजनाओं को गंभीरता से नही लेने वाले नोडल अधिकारियों को पड़ी फटकार,,स्पष्टिकरण का थमाया गया नोटिस..
बैठक में मस्तूरी जनपद के आधा दर्जन से अधिक नोडल अधिकारी को काम मे लापरवाही और लक्ष्य से पिछड़ने के वजह से मस्तूरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जमकर फटकार लगाई। यही नही उन्होंने आगे कार्यों में प्रगति नही लाने पर वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा नोडल अधिकारी बुद्धेश्वर नायक सहायक करारोपण अधिकारी , जगमोहन साहू सहायक विकास विस्तार अधिकारी , सुषमा गर्ग सहायक कृषि विकास विस्तार अधिकारी , प्रियवंदा कश्यप सहायक कृषि विकास विस्तार अधिकारी , राकेश डोंगरे सचिव ग्राम पंचायत नरगोड़ा , सेवकदास वैश्य सचिव ग्राम पंचायत ठरकपुर , टिकाराम चंद्राकर सचिव ग्राम पंचायत बनियाडीह एवं संबंधित ग्राम के रोजगार सहायको को नोटिस जारी कर कार्यों में प्रगति नही होने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है।