
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के तोरवा थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अपराध दर्ज होते ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च को पीड़िता नाबालिग ने तोरवा थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई की आरोपी एन रविकांत कुर्मी पिता एन राजू कुर्मी उम्र 28 साल पता हेमू नगर तोरवा द्वारा उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है, जिस पर पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ़ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई, जिन्होंने चंद घंटों में ही आरोपी की घेराबंदी कर अपने हिरासत में ले लिया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा सहायक उप निरीक्षक मनोरमा तिवारी , आरक्षक लक्ष्मी कश्यप, अशोक चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।