
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- राजीव प्लाजा पुराना बस स्टैंड स्थित जय महाकाल साउथ इंडियन दोसा इडली कॉर्नर के दुकान संचालक रोहित सारथी की पिटाई होने का वीडियो वायरल होने के बाद तार बाहर पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रो की माने तो चिंगराजपारा निवासी रोहित सारथी की दुकान में बीते दिनों बदमाश डोसा खाने पहुंचे थे जो चटनी मांग- मांग कर बार-बार दोसा दुकान संचालक को परेशान कर रहे थे। जब उसने टोका तो फिर दोनों भड़क गए और फिर उससे विवाद करने लगे। थोड़े देर बाद वह अन्य युवकों के साथ पहुंच रोहित की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो दुकान के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। देखते ही देखते विडियो पूरे शहर में वायरल हो गया। जिसमे असहाय दुकान संचालक को युवक बेरहमी से पीट रहे थे मामले की शिकायत प्रार्थी ने तार बाहर थाने में दर्ज नहीं कराई थी फिर भी वीडियो के वायरल होने के बाद तार बाहर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और मामले की जांच शुरू की इस दौरान शनिवार को तार बाहर पुलिस ने वायरलेस कॉलोनी निवासी भूपेंद्र शर्मा, और शुभम रजक और तारबाहर निवासी नारायण पात्र को गिरफ्तार कर लिया है वही घटना में शामिल तामेश कश्यप, राहुल समुद्रे और अन्य लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।