छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर जोगी कांग्रेस से धर्मजीत को टिकट, अजीत जोगी लड़ेगे कोरबा से

अजीत जोगी ने भी मायावती को भरोसे में लिए बगैर बिलासपुर और कोरबा के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

सोमवार को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने 2 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। सत्याग्रह news.in ने काफी पहले ही यह बताया था कि कोरबा से अजीत जोगी खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं और इस खबर पर मुहर लगाते हुए अजीत जोगी ने कोरबा से लड़ने की घोषणा कर दी। लोरमी विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह को बिलासपुर से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है। बिलासपुर से भाजपा के अरुण साव, कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव के साथ ठाकुर धर्मजीत सिंह का मुकाबला होगा। ठाकुर धर्मजीत सिंह का बिलासपुर से भी नाता है और वे मुंगेली लोरमी क्षेत्र में खासे लोकप्रिय हैं , लिहाजा अब मुकाबला त्रिकोणीय बन चुका है। धर्मजीत सिंह के मैदान में होने से नुकसान भाजपा को होगा या कांग्रेस को यह कहना फिलहाल मुश्किल है। वैसे पिछले विधानसभा चुनाव में यही बात निकल कर आई थी कि जहां-जहां छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रत्याशी को अधिक वोट मिले थे वहां वहां भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी। बिलासपुर में बृजेश साहू के कमजोर प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय जनता पार्टी यहां हारी थी। वैसे भी विधानसभा की चार सीटें भाजपा के पास है । इसलिए भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बेहतर मानी जा सकती है ।वहीं कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी लंबे वक्त से अमित जोगी भी कर रहे थे लेकिन पिता की महत्वाकांक्षा भारी पड़ी और अमित जोगी का पत्ता साफ हो गया। काफी समय से परिवार के भीतर ही कोरबा सीट को लेकर द्वंद की बात भी निकल कर आ रही थी। मायावती के साथ अजीत जोगी का गठबंधन भी खटाई में पड़ता दिख रहा है ।पहले मायावती ने अजीत जोगी को बिना सूचित किए 8 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। जांजगीर चांपा से दाऊ राम रत्नाकर, सरगुजा से माया भगत, रायगढ़ से इनोसेंट कुजूर, दुर्ग से गीतांजलि साहू, कांकेर से सूबे सिंह धुर्वे ,बस्तर से आयतु राम मंडावी, राजनांदगांव से सविता लकडा और महासमुंद से धन सिंह कोसरिया को मायावती अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है ।इसीलिए पलटवार करते हुए अजीत जोगी ने भी मायावती को भरोसे में लिए बगैर बिलासपुर और कोरबा के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...