
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर– सरकंडा थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदार युवक ने ही अपने घर आई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, मामले की शिकायत जैसे ही थाने में हुई पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल नाबालिग की मामा की लड़की ने पीड़िता को अपने घर मे मम्मी पापा के नही होने पर सोने के लिए घर बुलाया था, जहाँ पीड़िता के मामा की लड़की के अलावा आरोपी भी मौजूद था, रात में आरोपी युवक लाला उर्फ रघुवीर कश्यप की नियत खराब हो गई जिसने नाबिलग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। घटना से डरी नाबालिग कुछ दिनों तक तो चुप रहे लेकिन जैसे ही उसने यह बात अपने परिजनों को बताई परिजनों ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई,
रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को आरोपी युवक की तलाश में लगा दिया, जिनके द्वारा आरोपी के घर मे दबिश दी गई, आरोपी को इसकी भनक लग गई और वह फरार भी हो गया, लेकिन लगातार आरोपी की तलाश जारी रही जिसे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही धर दबोचा। सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 एवं पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया है।