
सरगांव निरंजन साहू
सरगांव- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहभट्ठा में बुधवार की सुबह लोगो ने एक युवक की लाश पास ही के मजहा तालाब में देखी, जिसके गले मे नारियल की रस्सी बंधी हुई थी और पास ही एक मोबाइल पड़ा था। लाश मिलने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और सरगांव पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का परीक्षण किया और पास ही मिले मोबाइल को चार्ज कर परिजनों से संपर्क किया गया, जिनसे पता चला कि मृतक का नाम तुकाराम उर्फ बंटी देवांगन है, जो अपने दो दोस्त सचिन और लक्की के साथ रायगढ़ पेंटिंग का काम करने 15 फरवरी को गया था,
जो यहाँ कैसे पहुँचा और उसके साथ क्या हुआ यह पता नही चल पाया है। मौके पर पहुँची पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया था ताकि मामले की जांच में अहम सुराग मिल सके, मृतक के बाएं हाथ की नस कटी हुई है और जो रस्सी युवक के गले मे बंधी है उसी तरह की रस्सी कुछ दूर एक पेड़ पर भी लटकी मिली है। फ़िलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया है,
जिन्होंने पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होने की जानकारी दी है।