
रमेश राजपूत

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में लगभग 12 वर्षों से 43301 सफाईकर्मी काम कर रहे हैं जो संगठन के द्वारा लंबे समय से पूर्ण कालीन कलेक्टर दर की मांग करते आ रहे थे जिनको लेकर 5 अक्टूबर 2021 को स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कमेटी का गठन किया गया था इसका तीसरी और अंतिम बैठक 3 अगस्त 2022 को मंत्रालय में आयोजित किया गया था इस बैठक में कर्मचारियों को पूर्ण कालीन कलेक्टर दर की मांग पूरी होने की आस लगाए बैठे थे परंतु कर्मचारियों को आश्वासन ही दिया गया, इस पर कर्मचारी संगठन का कहना है l कि पूर्व में संघ की मांगों को लेकर अनेक बार हड़ताल किए थे परंतु केवल आश्वासन मिला है आज पर्यंत तक सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण तथा लिखित में आश्वासन नहीं मिलने के कारण स्कूल सफाई कर्मचारियों का हड़ताल निरंतर जारी रहेगा l संघ के पदाधिकारी प्रांत अध्यक्ष संतोष खाडेकर,उपाध्यक्ष छाया साहू,कोषाअध्यक्ष भुनेश्वर लहरें,मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा,बस्तर संभाग अध्यक्ष अनुसूया सोनवानी,सरगुजा संभाग अध्यक्ष दुलारचंद कश्यप,दुर्ग संभाग सुख चरण साहू, ललित, कौशिक,शत्रुघ्न देवांगन,अशोक मांडले, महेंद्र चंद्राकर, बिलासपुर संभाग परदेस प्लंगेे,संतोष ,राजेश, भुनेश्वरआदि पदाधिकारी कर्मचारियों ने कहा है कि15 अगस्त तक लिखित में सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर संगठन एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे l