
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी उज्ज्वल नगर आवासीय कालोनी में 22 से 25 जनवरी के बीच राहुल देव चौधरी जो एनटीपीसी में उप महाप्रबंधक(CI )के पद पर पदस्थ है उनके घर डी 3/63 में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर दी, जब वह पूरी से वापस लौटे तो पाया कि घर मे सामान बिखरा हुआ है और घर मे रखे 22 हजार रुपए नगद और 16 ग्राम सोने के आभूषण गायब थे,

जिसकी शिकायत उन्होंने सीपत थाने में दर्ज कराई है। ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों भी कालोनी में एक सुने मकान से लाखों की चोरी हुई थी, जिसके बाद हुए इस चोरी से सीपत पुलिस के लिए चोरों को पकड़ना किसी चुनौती से कम नही है।
