
भुनेश्वर बंजारे

बिलासपुर-चाकू दिखाकर भया दोहन करने वाले आरोपी युवक को सरकंडा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। लंबे समय से आरोपी युवक की शिकायत सरकंडा थाने को मिल रही थी जिससे भयभीत राहगीरों को राहत दिलाने के उद्देश्य से सरकंडा पुलिस ने धरपकड़ की कार्यवाही करते हुए आरोपी चिंगराजपारा निवासी युवक राहुल साहू को जेल के सलाखों के पीछे भी दिया है। दरअसल मुखबीर ने सूचना दी कि चिंगराजपारा स्कूल के पास आम रास्ते में एक व्यक्ति अपने पास धारदार चाकू रखा हुआ जिसे लहराते हुए आने जाने वाले आम लोगों को डरा रहा है जिसे मौके पर जाकर सरकंडा पुलिस ने पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे के लिए राहिरो को अपना शिकार बनाया करता था। मौके पर जाकर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल साहू है। जिसके कब्जे से 01 नग धारदार चाकू जप्त किया गया है। सरकंडा पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, सउनि दिनेश कुमार तिवारी ,आरक्षक राहुल सिंह, अशफाक अली की अहम भूमिका रही है।
