
उदय सिंह

मस्तूरी – छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई मस्तूरी क्षेत्र के पत्रकार साथियों की आवश्यक बैठक चिल्हाटी स्थित विश्राम गृह में संघ के प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राई मुख्य आतिथ्य व क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व संरक्षक सुनहर राम चंदेल की अध्यक्षता व पत्रकार सुरेश खरे, मुस्ताक भाई सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल नायक के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ।इस अवसर पर संघ के तहसील इकाई के अध्यक्ष संतोष सिंह ठाकुर ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही नवीन सदस्यता व संघ के वार्षिक सदस्यता कार्ड बनाने हेतु साथियों से फार्म भरवाया।

उपस्थित पत्रकार साथियों ने भी अपने विचार व सुझाव रखें। प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राई ने संगठन में एकजुटता बनाये रखने व संगठन के नियमों का पालन करते हुए संघ के प्रति पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया व शासन प्रशासन द्वारा जनहित में चलाए जा रहे कार्यों में सहयोग बनाए रखने पत्रकारों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मंचस्व अतिथियों को पुष्पहार पहनाकर व शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संरक्षक ओम प्रकाश पांडे व आभार जिला सचिव उदय सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर संतोष सिंह ठाकुर ,उदय सिंह ठाकुर, सुनहर राम चंदेल, पांडे, ओम प्रकाश पांडे, सुरेश दुबे, कृष्णपाल देव खटकर,नैनतारा सेन, दुर्गा प्रसाद प्रजापति,हरिशंकर पांडेय,गन्नाथ नेताम,आकाश राय, सुधीर सुमन, भवानी राय ,संजय निषाद, अमर यादव, दुर्गेश चंद्राकर ,सूर्य प्रकाश सूर्यकांत ,नागेंद्र टण्डन,रविंद्र कुमार टंडन, सूर्य प्रकाश धृतलहरें,अजीत राठौर, अनूप सिंह नायक, कृष्ण कुमार चंदेल सहित आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।