रायपुर

अवैध हथियारों के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद…किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

रमेश राजपूत

रायपुर – शहर में अवैध तरीके से कट्टा व पिस्टल की खरीदी बिक्री होने तथा अज्ञात आरोपियों द्वारा कट्टा व पिस्टल की मदद से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना मिलने पर अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों को दिए गए थे, इसी क्रम में दिनांक 01.12.2020 को सायबर सेल की टीम को सूचना मिली कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के भाठागांव निवासी नीरज सोनकर जो पूर्व में भी डकैती की तैयारी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध को कारित करने के अलावा और भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग – अलग थानों में कई अपराध पंजीबद्ध है, अपने पास कट्टा रखा है।

इसी तरह थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत सुंदर नगर निवासी अमित शर्मा के पास भी अवैध रूप से पिस्टल रखने की सूचना मिली थी तथा दोनों आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन एवं प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू के नेतृत्व में कार्य योजना तैयार कर सायबर सेल की दो अलग – अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा भाठागांव एवं सुंदर नगर जाकर रेड कार्यवाही एवं घेराबंदी कर आरोपी नीरज सोनकर एवं अमित शर्मा को गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा आरोपी नीरज सोनकर के कब्जे से 01 नग कट्टा, 02 नग कारतूस का खोखा एवं आरोपी अमित शर्मा के कब्जे से 01 नग पिस्टल व 01 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी नीरज सोनकर के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में एवं आरोपी अमित शर्मा के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपियान कट्टा, पिस्टल व कारतूस कहां से लाये है, के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।      

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने पकड़े बिलासपुर के जुआरी...नदी किनारे जमी थी जुआरियों की महफ़िल रतनपुर में 19वां विराट मड़ई मेला एवं राऊत नाच महोत्सव 1 दिसंबर को.... तैयारियां जोरों पर पचपेड़ी: रंजिशवश ग्रामीणों से मारपीट का मामला..तीन लोग हुए घायल, पुलिस ने मामला किया दर्ज जिले में 17 नवम्बर से होगी धान खरीदी.. प्रशासन कर रहा वैकल्पिक व्यवस्था….नए कर्मचारियों को दिया गया ... सहकारी समिति कर्मचारी और धान खरीदी ऑपरेटरो की हड़ताल जारी... शासन से नहीं मिली राहत, पति की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करने वाली महिला महाराष्ट्र से गिरफ्तार...चरित्र शंका बनी हत्या ... भैरव जयंती महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब....रतनपुर में भक्ति की गूंज शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ताला तोड़कर आगजनी... अज्ञात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, मचा हड़कंप, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..जान पहचान का झांसा देकर रची साजिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, मस्तूरी: ग्राम कर्रा में ग्राम सभा के दौरान बवाल..पुलिस के सामने ही भिड़े दो पक्ष, हुई जमकर मारपीट