
जुगनू तंबोली
रतनपुर – जिले में लगातार बकरा बकरियों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें शातिर अपराधी बड़े ही बेखौफ रूप से पशु पालकों के घरों को निशाना बना रहे है। ऐसा ही एक मामला 27 जनवरी की रात थाना क्षेत्र के चपोरा रोड रतनपुर निवासी गोपाल यादव के घर से सामने आया है, जहाँ प्रार्थी गोपाल रात में अपने कमरे में सो रहा था, जहाँ अज्ञात चोरों ने उसे उसके कमरे में बंद कर दिया और पास के कमरे में रखे 17 बकरे बकरियों को चोरी कर ले गए, जब सुबह प्रार्थी उठा तो दरवाजा बाहर से बंद था, जिसने आवाज लगाकर पड़ोसियों से मदद मांगी तब वह बाहर निकला और देखा उसके बकरे बकरियां नही है, जिसके बाद प्रार्थी ने थाने पहुँचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है।