मस्तूरी

मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना….आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर

उदय सिंह

मस्तूरी – प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीबों को पक्का घर उपलब्ध कराना है, लेकिन जिम्मेदारों की मिलीभगत ने योजना की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लिमतरा से सामने आए एक मामले ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है, जहां एक हितग्राही के नाम पर स्वीकृत आवास की राशि आवास मित्र ने अपने परिचित के नाम से निकालकर हड़प ली। ग्राम लिमतरा निवासी जीवधन श्रीवास को आवास स्वीकृत हुआ था।

लेकिन उसकी मौत हो जाने के बाद नामिनी में उसका पुत्र विजय श्रीवास के खाता में पैसा ट्रांसफर होना था लेकिन 23 सितंबर 2024 को पहली किस्त के तौर पर 40 हजार और 29 जून 2025 को दूसरी किस्त में 55 हजार कुल मिलाकर करीब 95 हजार रुपये आवास मित्र ने अपने परिचित का खाता उपयोग कर पैसे निकाल लिए गए। हैरत की बात यह है कि हितग्राही के घर आज तक एक ईंट भी नहीं लगी।

जियोटेक रिपोर्ट में भी हेराफेरी

मामले में जियोटेक रिपोर्ट को फर्जी तरीके से प्रस्तुत किया गया। एक रिपोर्ट में हितग्राही के पुत्र विजय श्रीवास का फोटो लगाया गया तो दूसरी में रिश्तेदार चंद्रशेखर श्रीवास का, जिससे यह दर्शाने की कोशिश की गई कि मकान निर्माण प्रगति पर है। जबकि मौके पर जमीन पूरी तरह खाली पड़ी है।

आवास मित्र पर गंभीर आरोप

इस पूरे खेल में आवास मित्र संध्या राठौर पति रविशंकर राठौर का नाम सामने आया है। आरोप है कि उन्होंने अपने परिचित के नाम से राशि आहरित कर ली और पूरा लाभ हड़प लिया। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत और जनपद स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत के बिना इतनी बड़ी हेराफेरी संभव नहीं है।

पहले भी लगे हैं आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि बीते माह भी आवास मित्र पर हितग्राहियों से 1 से 5 हजार रुपये तक की अवैध वसूली का आरोप लगा था। शिकायत के बाद वसूली गई रकम तो वापस करवाई गई, लेकिन किसी भी तरह की सख्त कार्रवाई नहीं की गई।

मीडिया में खुलासा, लौटाने का दबाव

हितग्राही ने बताया कि शिकायत मीडिया तक पहुंचते ही अब उन्हें 95 हजार रुपये लौटाने का आश्वासन दिया जा रहा है और दबाव बनाया जा रहा है कि वे आगे कोई शिकायत न करें।

न्याय के लिए भटक रहा परिवार

विजय श्रीवास का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय में धरना देंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर गरीब हितग्राही को उसका हक दिलाने की मांग की है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...