अम्बिकापुर

शिक्षा को प्रोत्साहन की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल, सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर को नई स्कूल बस प्रदान

उदय सिंह

लखनपुर – शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर को एक नई स्कूल बस प्रदान की गई है। यह बस राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) की सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत परसा ईस्ट केते बासेन कोल माइंस के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराई गई है। शुक्रवार को आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि आरआरवीयूएनएल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता बाबूलाल वर्मा द्वारा बस का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।

करीब 20 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई यह 20 सीटों वाली बस लखनपुर के आसपास के 11 ग्रामों के 82 विद्यार्थियों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी। ग्राम भरतपुर, गणेशपुर, झँवरपारा, कोसांगा समेत अन्य गांवों के विद्यार्थियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर आरआरवीयूएनएल के उप मुख्य अभियंता लालचंद बरेसाह, अदाणी इंटरप्राइसेस सरगुजा के क्लस्टर एचआर हेड राम द्विवेदी, भू-विभाग प्रमुख राजेश साव, अदाणी फाउंडेशन सरगुजा के प्रमुख अशोक पांडा, अमित राय, जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल, नगर पंचायत प्रतिनिधि दिनेश साहू, उपाध्यक्ष सन्नी बंसल, वार्ड पार्षद राकेश साहू, स्कूल प्राचार्या मधू पांडे तथा अध्यक्ष आशीष मंगल समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल वर्मा ने कहा कि आरआरवीयूएनएल क्षेत्रीय विकास और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बस विद्यार्थियों के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद परिवहन का माध्यम बनेगी। अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा आरआरवीयूएनएल और अदाणी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि आरआरवीयूएनएल द्वारा क्षेत्र के 14 ग्रामों में स्कूलों के मरम्मत कार्य, अतिरिक्त कक्षाओं, शौचालयों के निर्माण, सड़कों और यात्री प्रतीक्षालयों के सौंदर्यीकरण जैसे कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही 450 हेक्टेयर खनन क्षेत्र में 15 लाख से अधिक पौधों का रोपण कर पर्यावरणीय स्थिरता को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित