
उदय सिंह

मस्तूरी –थाना क्षेत्र के ग्राम पाली (इटवा) में बीती रात पुजारी को बंधक बना चेहरे को टेप से बांधकर अज्ञात आरोपियों ने मंदिर में स्थित गरुण जी (भंवर गणेश)की मूर्ति को अज्ञात लोगों ने मूर्ति को तोड़ चुराकर ले गया है जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ो में बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पाली (इटवा) में

बीती रात 1 बजे के आसपास ग्राम पाली के स्थित अरपा नदी के किनारे स्थित गरुण जी की मंदिर में अज्ञात 4 के संख्या मे लोग मंदिर पंहुचे जिन्होंने मंदिर के ही बगल में बने एक मकान में मंदिर का पुजारी महेश राम केवट सो रहा था जिसको अज्ञात आरोपियों ने कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर मारपीट कर मंदिर की चाबी को लूट हाथ पैर को बांधकर मुँह और आंख में टेप लगाकर पुजारी को जहा सो रहे थे वही छोड़ दिया।

और बगल में स्थित मंदिर में पहुँच करीब 3 फिट की ऊँचाई 65 किलो वजनी काले ग्रेनाइट की गरुण जी (भंवर गणेश)की मूर्ति को किसी वजनी औजार से मूर्ति को निकालने का प्रयास करने लगे जब मूर्ति नही निकली तब तोड़कर ले गए।

जिसके वजह से मूर्ति की थोड़ी सी भाग मंदिर में ही बचा हुआ है।पुजारी महेश केवट ने बताया कि घटना बीती रात करीब 1 बजे की है जिसके बाद पुजारी ने हाथ पैर बंधे हुए को अपने पैर के बंधे हुए को छोडाकर धीरे धीरे सुबह भोर में 4 बजे सरपंच के घर पहूंचे और सरपंच को इसकी जानकारी दी।

जिसके बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने पर धीरे धीरे ग्रामीणों की भीड़ लगना शुरू हो गई। वही मौके बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर सीएसपी गरिमा द्विवेदी सहित जिले की पुलिस की टीम डॉग स्कॉयड के साथ मौके पर पहुँच आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
2 बार पहले भी हो चुकी है मूर्ति की चोरी
ग्रामीणों ने बताया कि भंवर गणेश की मूर्ति 2004 एवं 2007 में दो बार चोरी हो चुकी है एक बार 2004 में पुलिस ने बिलासपुर स्थित सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से 4 लोगो को पकड़ा था जिसके कब्जे से मूर्ति को बरामद किया था।
वही दूसरी बार 2007 मे चोरी होने के 6 माह बाद मूर्ति को चोरो ने पुनः वापस मंदिर में लाकर स्थापित कर दिया था।